राज्य कृषि समाचार (State News)

डाक विभाग द्वारा इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित

05 अक्टूबर 2024, इंदौर: डाक विभाग द्वारा इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित – भारतीय डाक विभाग कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल परिक्षेत्र इंदौर के तत्वाधान में डाक कुंज परिसर इंदौर में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल श्री विनीत माथुर, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र सुश्री प्रीती अग्रवाल और सहायक निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में डाक चौपाल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में श्री विनीत माथुर ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इंदौर क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। सुश्री  प्रीती अग्रवाल ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं डाक विभाग की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं सहित डाक जीवन बीमा, फिलाटेली, IPPB इत्यादि सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के विभिन्न कार्यक्षेत्र जैसे IPPB के प्रीमियम खाते , CELC, POSB लिंकेज इत्यादि में विशेष योगदान हेतु  कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये। सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को  पुरस्कृत  किया गया।  पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सुश्री मोनिका कंसोटे, श्री सतीश  एवं  श्री जगदीश राजपाल को उनके समस्त कर्मचारियों  की एक्सीडेंटल पालिसी करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण, इंदौर नगर संभाग के अधिकारीगण, अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग,  मैनेजर  NSH,  मैनेजर  BPC, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं अन्य  कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement