राज्य कृषि समाचार (State News)

आकांक्षी विकासखण्डों में पॉली हाउस से मिलेगी नई राह

कलेक्टर ने किया निरीक्षण कृषकों को उच्च गुणवत्ता की सीडलिंग उपलब्ध कराने के निर्देश

05 जुलाई 2025, खरगोन: आकांक्षी विकासखण्डों में पॉली हाउस से मिलेगी नई राह – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शनिवार को विकासखण्ड खरगोन के ग्राम में कृषक श्री दीपक नागर द्वारा पॉली हाउस में उन्नत तकनीक से तैयार किए जा रहे मिर्च, टमाटर एवं गेंदा के पौधों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज से लेकर पौध वितरण और उत्पाद की मार्केटिंग तक की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली।

कलेक्टर मित्तल ने आकांक्षी विकासखण्ड झिरन्या एवं भगवानपुरा में भी मिर्च और टमाटर के पौध तैयार करने के लिए पॉली हाउस/शेडनेट हाउस निर्माण कराने के निर्देश दिए, ताकि वहां के कृषकों को भी उच्च गुणवत्ता की सीडलिंग मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो।

कृषक श्री दीपक नागर ने बताया कि वे कोकोपीट माध्यम से किस्मवार पौध तैयार करते हैं और कृषकों को फसलवार कार्यमाला की जानकारी के साथ ही रोगों की पहचान और नियंत्रण हेतु नियमित भ्रमण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष झिरन्या एवं भगवानपुरा के कृषकों को भी उन्नत पौध प्रदाय की गई है।

इस अवसर पर उप संचालक उद्यान श्री के.के. गिरवाल, श्री रोहित औसारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री गिरधारी परिहार भी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org