पीएम कुसुम योजना से खंडवा के किसानों को बड़ी राहत, सोलर पंप से आसान हुई सिंचाई
27 जनवरी 2026, भोपाल: पीएम कुसुम योजना से खंडवा के किसानों को बड़ी राहत, सोलर पंप से आसान हुई सिंचाई – भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पी.एम. कुसुम योजना के तहत प्रदेश में ‘’प्रधानमंत्री कृषक सूर्य मित्र योजना’’ संचालित है। इस योजना के अंतर्गत खंडवा जिले के किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा और भी आसान हो रही है। जिले में ऑफ ग्रिड सोलर पंपों की स्थापना का कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिससे किसानों की बिजली पर निर्भरता कम होगी तथा खेती की लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी।
इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप की स्थापना के लिए किसानों को केवल 10 प्रतिशत अंशदान देना होता है। इसके अलावा केंद्र सरकार का अनुदान 30 प्रतिशत रहता है और शेष 60 प्रतिशत ऋण बैंक द्वारा दिया जा रहा है। ऋण की गारंटी मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी जा रही है। ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को नोडल बैंक नियुक्त किया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने एवं वेंडर द्वारा कार्य प्रारंभ करने के लिए ऋण स्वीकृति अनिवार्य है।
इसके लिए कुसुम-बी. राज्य पोर्टल से कृषि अवसंरचना निधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नोडल बैंक में किसान का खाता एवं सी.आई.एफ. की उपलब्धता, डिजिटल लेंडिंग के माध्यम से बैंक द्वारा ऋण की अंतिम स्वीकृति लेना होगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


