सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

PM Kisan Yojana: कल खातों में आएंगे 20वीं किस्त के ₹553 करोड़, छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

01 अगस्त 2025, भोपाल: PM Kisan Yojana: कल खातों में आएंगे 20वीं किस्त के ₹553 करोड़, छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को मिलेगा लाभ – छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने गुरुवार को जिला कार्यालय कांकेर में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने राज्य में खाद एवं बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त को लेकर भी अहम जानकारी साझा की।

2 अगस्त को किसानों के खातों में आएगी 20वीं किश्त

कृषि मंत्री नेताम ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त आगामी 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस किश्त में छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख किसानों को ₹553.34 करोड़ की राशि दी जाएगी। फरवरी 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत 20वीं किश्त के बाद किसानों को कुल ₹9765.26 करोड़ का भुगतान हो चुका होगा।

राज्य सरकार खाद-बीज की समय पर आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

मंत्री नेताम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई अभिनव योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी जिलों में भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और खाद-बीज का वितरण भी सुचारू रूप से किया जा रहा है।

पीएम किसान योजना से लाखों किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

कृषि मंत्री ने योजना की अद्यतन स्थिति साझा करते हुए कहा कि इस योजना से लाखों किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, सिंचाई कर माफ किया और धान के बकाया बोनस का भुगतान भी किया है।

धान बोनस और वन पट्टाधारी किसानों को भी मिला लाभ

मंत्री नेताम ने बताया कि बीते दो खरीफ सत्रों में किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से खरीदी कर 13 लाख किसानों को ₹3716 करोड़ की बकाया बोनस राशि दी गई है। राज्य सरकार ने इस योजना में दो लाख से अधिक वन पट्टाधारी और 32 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को भी शामिल कर लाभ पहुंचाया है।

किसानों से पीएम किसान दिवस में भाग लेने की अपील

कृषि मंत्री नेताम ने प्रदेश के सभी किसानों से अपील की है कि वे 2 अगस्त को आयोजित पीएम किसान दिवस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए “ड्रोन दीदी” योजना शुरू की गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements