पीएम किसान सम्मान निधि: छत्तीसगढ़ के 25.46 लाख किसानों को 20वीं किश्त के तहत 567.77 करोड़ रुपए मिले
17 सितम्बर 2025, भोपाल: पीएम किसान सम्मान निधि: छत्तीसगढ़ के 25.46 लाख किसानों को 20वीं किश्त के तहत 567.77 करोड़ रुपए मिले – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 25 लाख 46 हजार 792 किसानों को अगस्त 2025 में 20वीं किश्त के रूप में कुल 567.773 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। इस राशि का वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इससे राज्य के किसानों में नई उम्मीद और उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे वे और बेहतर खेती-किसानी में जुट गए हैं।
यह योजना दिसंबर 2018 से चल रही है, जिसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6 हजार रुपए वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में, हर किस्त दो-दो हजार रुपए की होती है। वर्ष 2023-24 में इस योजना से लगभग 23 लाख 73 हजार किसानों को लाभ मिला था, जबकि अब 2025-26 में यह संख्या बढ़कर 25 लाख 46 हजार हो गई है।
योजना की शुरुआत और लाभार्थी संख्या में वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से दिसंबर 2018 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। तब से अब तक 41 लाख 69 हजार 401 किसानों को कुल 10,290.43 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। योजना के लगातार विस्तार के कारण राज्य में लाभार्थी किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
केवाईसी और आधार सीडिंग अनिवार्य
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना का लाभ केवल पात्र किसान परिवारों को मिल सके, इसके लिए सरकार ने 2022-23 से पंजीकृत किसानों का केवाईसी और आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया है। छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 99 प्रतिशत पंजीकृत किसानों का केवाईसी और आधार सफलतापूर्वक जुड़ चुका है। इसके साथ ही पीएम किसान पोर्टल का भी अपग्रेडेशन किया गया है, जिससे एक ही परिवार के सदस्यों की पहचान राशन कार्ड के डेटाबेस से मिलान करके की जाती है।
योजना के नियमों के अनुसार एक परिवार (पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे) में केवल एक ही सदस्य को लाभ प्राप्त करने का अधिकार है। लेकिन यदि एक भूमि का मालिकाना हक कई परिवारों के संयुक्त खातों में है, तो उन सभी परिवारों के एक-एक सदस्य को लाभ दिया जा सकता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture