राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री फसल बीमा 3 दिन शेष

29 दिसंबर 2021, भोपाल । प्रधानमंत्री फसल बीमा 3 दिन शेष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में  जिले में रबी सीजन 2021-22 का फसल बीमा होना प्रारम्भ हो गया। बीमा कराने की अंतिम 31 दिसम्बर है। जिसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान भाई अपनी फसल का बीमा करा सकते है जिसकी प्रीमियम 705 रूपये प्रति हेक्टे यर गेहूं एवं चना फसल के लिए है। जिले के सभी किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसी उद्देश्य से शासन द्वारा फसल बीमा के तीन प्रचार वाहनों को जिले के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार के लिए धुमाया जा रहा है एवं किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। किसानों से निवेदन है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए किसान भाई अपनी संबंधित बैंकों में जाकर अतिशीघ्र  अपना फसल का बीमा करायें।

 किसानों से अनुरोध है कि जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन करायें। अऋणी व डिफाल्टर किसानों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए अपने पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंक में फार्म जमा करायें, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत फसल बीमा हो सके। फसल बीमा कराने के लिये किसान बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड में से कोई एक एवं बैंक पासबुक की फोटोकापी दस्तावेज लेकर बैंक में जाकर अपनी फसल का फसल बीमा करायें। आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में ले जायें।

Advertisement
Advertisement

 

 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement