राज्य कृषि समाचार (State News)

पौधा लगाएँ – मुख्यमंत्री से अवार्ड पाएँ

4 जून 2021, भोपाल । पौधा लगाएँ – मुख्यमंत्री से अवार्ड पाएँ – मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर  पर्यावरण और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम आरंभ किया गया है। कार्यक्रम में  पौधा लगाने वाले विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम में भाग लेने की प्रक्रिया

 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गूगल प्ले-स्टोर्स से “वायुदूत एप”  डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। भाग लेने वाले व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकर, पौधे की फोटो एप के माध्यम से लेकर अपलोड करनी होगी। पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर से पौधे की नई फोटो अपलोड कर सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउन लोड किया जा सकेगा। जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
सभी जिलों में होंगे नोडल अधिकारी

अंकुर कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा एपको को  नोडल एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। जिला नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार स्थानीय वेरिफायर का नामांकन कर “वायुदूत एप” में उनकी प्रविष्टि  की जायेगी।

लाटरी से  होगा चयन

जिले में जन-अभियान परिषद के स्वयंसेवक, महाविद्यालयों के ईको क्लब प्रभारी तथा राष्ट्रीय हरित कोर योजना के मास्टर ट्रेनर में से वेरिफायर नामांकित किये जायेंगे। जिला स्तर पर कुल प्राप्त प्रविृष्टियों का 10 प्रतिशत अथवा 200 जो भी कम हो का रेंडम आधार पर जिला स्तर पर वेरिफायर्स से सत्यापन कराया जायेगा। जिला स्तर पर प्राप्त प्रविृष्टियों में से लाटरी द्वारा विजेताओं का चयन होगा । विजेता सूची “वायुदूत एप” में अपलोड की जायेगी। 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement