राज्य कृषि समाचार (State News)

कीटनाशकों की कालाबाजारी और अमानक जांच कार्यक्रम 25 दिसम्बर तक चलेगा

31 अक्टूबर 2020, भोपाल। कीटनाशकों की कालाबाजारी और अमानक जांच कार्यक्रम 25 दिसम्बर तक चलेगा संयुक्त संचालक कृषि, भोपाल ने संभाग के सभी जिलों के उप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि 25 अक्टूबर से 25 दिसम्बर की अवधि में कीटनाशक गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलायें। इस दौरान कीटनाशी निरीक्षकों के माध्यम से कीटनाशी विक्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करवाया जाये तथा अमानक स्तर का कीटनाशक पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिए कृषि अधिकारियों का एक दल भी बनाया जायेगा, जो कि कीटनाशी की कालाबाजारी तथा अमानक कीटनाशक के विक्रय को प्रभावी तरीके से रोकेगा।

महत्वपूर्ण खबर : तुलसी की खेती मुनाफा देती

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement