राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट कलेक्‍टर ने किया फसल क्षति का निरीक्षण

03 नवंबर 2025, बालाघाट: बालाघाट कलेक्‍टर ने किया फसल क्षति का निरीक्षण – कलेक्‍टर श्री मृणाल मीणा ने 31 अक्टूबर को किरनापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सेवती में खेतों का भ्रमण कर कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। इस दौरान विधायक श्री राजकुमार कर्राहे भी मौजूद थे।

कलेक्‍टर श्री मीना ने इस दौरान किसानों से कहा कि अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से फसलो को हुई क्षति का सर्वे कार्य जिले में किया जा रहा है। सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे  फील्ड में रहें और किसानों से निरंतर सम्‍पर्क बनाये  रखें  । जिन किसानों की फसलों को अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से क्षति पहुंची है उसका शीघ्रता से सर्वें करें। जिन किसानों की फसलों को क्षति हुई है, उसका सर्वे अनिवार्य रूप से होना चाहिए। कोई भी पात्र किसान सर्वे से छूटना नहीं चाहिए। ग्राम सेवती में फसल क्षति के निरीक्षण के दौरान किरनापुर एसडीएम श्री एमआर कौल, तहसीलदार एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।  

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture