राज्य कृषि समाचार (State News)

दलहनी फसलों की जानकारी भेजने कृषि उपज मण्डी सचिव को दिये आदेश

कटनी। उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि उपज मण्डी कटनी के सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे प्राईस स्टेवलाईजेशन फण्ड योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर क्रय की जाने वाली दलहनी फसल तुअर आदि की जानकारी अनिवार्य रुप से भेजें। उपसंचालक द्वारा अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त के द्वारा निर्देशित नियमों का हवाला देते हुये कहा गया है कि जिले में तुअर खरीदी के लिये नाफेड द्वारा खरीदी केन्द्र स्थापित करने के लिये भोपाल स्तर पर समीक्षा किया जाना है। इसलिये प्रतिदिन की खरीदी दर एवं मात्रा की जानकारी संचालनालय भोपाल एवं शासन को भेजने के लिये चाही गई जानकारी तत्काल प्रदान करें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement