राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

18 अगस्त 2023, इंदौर: उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई )  अंतर्गत गत  दिनों  एक दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन  मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र, कस्तूरबा ग्राम इंदौर में किया गया। कार्यशाला में उप संचालक उद्यान श्री के.एस. गुर्जर, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र श्री एस एस मंडलोई, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री सुनील  ढाका, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री डी के मिश्रा, जिला रिसोर्स  परसन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में लगभग  60-65 कृषक/उद्यमियों को विभिन्न वक्ताओं द्वारा पीएमएफएमई योजना की विस्तृत जानकारी, उद्यम लगाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया, बैंक स्तर पर आने वाले समस्याओं के निराकरण एवं निर्मित उत्पाद के विक्रय आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गयी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement