राज्य कृषि समाचार (State News)

बे-मौसम आया 651 ग्राम का सीताफल

खरगोन। शहर के भावसार मोहल्ला निवासी अभय राणा के घर में 4 वर्ष पूर्व लगाए सीताफल पर बे-मौसम बाहर आई है। इससे पूर्व इसी पेड़ पर अश्विन-कार्तिक मास में भी भरपूर बहार आई थी। श्री राणा ने बताया कि इस समय आए फल की विशेषता यह है कि पहले की तुलना में दो गुना अधिक वजनदार है। इस बार 651 ग्राम का एक सीताफल पेड़ पर ही पका। इसके अलावा और भी फल लगे है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व खरगोन के उद्यानिकी विभाग की नर्सरी से यह पौधा लाकर लगाया गया था। इसकी घर पर उचित देखभाल की गई। इस फल के बीज कई लोगों को बांटे भी गए।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement