राज्य कृषि समाचार (State News)

धार में भी 4 नवम्बर को मनेगा ओडीओपी दिवस

29 अक्टूबर 2022, धार: धार में भी 4 नवम्बर को मनेगा ओडीओपी दिवस – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्तर्गत 4 नवम्बर को एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) दिवस मनाया जावेगा। जिसमें नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना एवं पूर्व से स्थापित प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने, उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिग एफएएसएसए के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की जायेगी ।

उप संचालक उद्यान श्री मोहनसिंह मुझाल्दा ने बताया कि पीएमएफएमई योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई जैसे हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर, लहसुन पेस्ट, आचार, पापड, नमकीन, आटा चक्की, बेकरी एवं अन्य उद्योग की स्थापना कर कोई भी उद्यमी अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं । जिसमें शासन के द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10.00 लाख का अनुदान देय है।

उक्त योजनान्तर्गत जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु हितग्राहियों का ‘प्रथम आओ प्रथम पाओ ‘के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं । आवेदन हेतु हितग्राही कार्यालय उप संचालक उद्यान ,कलेक्टर परिसर धार एवं विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जैसे संबंधित का आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements