राज्य कृषि समाचार (State News)

अब गौठानों में होगा सुगंधित तेल का उत्पादन

29 मई 2023, सूरजपुर (छत्तीसगढ़) । अब गौठानों में होगा सुगंधित तेल का उत्पादन – छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की ग्राम पंचायतो की आज तस्वीर बदल गई है। ग्राम पंचायतों में नरवा, गरूवा, घुरूवा व बाड़ी के संरक्षण, संवर्धन के कार्यों में मूर्त रूप ले लिया है।

उक्त योजना में जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर के 78 गौठान वर्तमान में स्वीकृत है, जिसमे प्रतापपुर के 56 गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी खाद तैयार करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है । साथ ही गौठान में पशुओं के डे-केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है जिस अन्तर्गत चारा खिलाने हेतु कोटना निर्माण, पेयजल हेतु पानी टंकी का निर्माण, बारिश के दिनों में पशुओं के बैठने हेतु चबुतरा निर्माण, अंजोला टैंक निर्माण, वर्मी खाद तैयार करने हेतु पक्का वर्मी टैंक निर्माण, सी.पी.टी., डब्ल्यू.ए.टी. व चौक लिंक फेंसिंग कार्य एवं मल्टी एक्टिविटी सेंटर के लिए बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं मशरूम शेड का निर्माण किया गया है।

Advertisement
Advertisement

ड्रीम प्रोजेक्ट सुराजी गांव योजना के तहत गांव-गांव स्थापित गौठान रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में जीवंत केन्द्र के रूप में उभर रहे हैं । इस योजना का वर्तमान में विकास खण्ड प्रतापपुर अंतर्गत 02 गौठानो खड़गवाकला एवं सत्तीपारा में संचालन किया जा रहा है। उक्त योजना की गतिविधियों से ग्रामीणो को उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है।

यहाँ आलू चिप्स इकाई, बेकरी, एचडीपीई बैग निर्माण, तेल प्रसस्करण एवं मल्टीग्रेन आटा प्रसंस्करण, मूंगफली प्रसंस्करण इकाई स्थापित किया जा रहा है। दोनों रीपा गौठानों में ड़ भूमि में जेरेनियम प्लांट लगया गया है, जिसका प्रोसेसिंग करके सुगन्धित तेल का उत्पादन किया जाएगा, दोनों जगह प्रोसेसिंग युनिट तैयार किया जा चुका है। जिरेनियम के तेल का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की दवाई बनाने के रूप में भी किया जाता है। जिरेनियम के तेल का इस्तेमाल करने से अल्जाइमर, तंत्रिका विकृति और कई अन्य विकारों की समस्या को कम करता है। साथ ही इसके तेल से बनी दवाइयों का इस्तेमाल मुंहासों, सूजन और एक्जिमा जैसी स्थिति में भी लाभकारी बताया जाता है। जिरेनियम बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करता है। यह मांसपेशियां और त्वचा, बाल और दांतों को होने वाले नुकसान में भी इसका प्रयोग बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement