राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में उर्वरक नियमों के उल्लंघन पर 55 दुकानों को नोटिस, 35 के लाइसेंस निलंबित  

11 सितम्बर 2025,भोपाल: छत्तीसगढ़ में उर्वरक नियमों के उल्लंघन पर 55 दुकानों को नोटिस, 35 के लाइसेंस निलंबित – छत्तीसगढ़ में कृषकों को अच्छी गुणवत्ता वाली कृषि आदान सामग्री (खाद, बीज आदि) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महासमुंद जिले में लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार, जिला स्तर पर निरीक्षण दल और विकासखंड स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। उप संचालक कृषि महासमुंद ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से अब तक खरीफ सीजन की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक 90 दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है।

इन निरीक्षणों के दौरान 55 दुकानों के संचालकों को उर्वरक नियंत्रण आदेश का पालन न करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें से 35 दुकानों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके उर्वरक बिक्री के प्राधिकार पत्र (लाइसेंस) को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

निरीक्षण में पाई गईं गड़बड़ियां

जिन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें मेसर्स गुलशन कृषि केन्द्र झलप, शिव कृषि केन्द्र पासिद, मोनू कृषि केन्द्र तुमगांव, भानू फर्टिलाइजर महासमुंद, बीना एग्रोटेक झलप, आनंद एग्रो एंड सर्विसेज तुमगांव जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके अलावा अमूल्या खाद भंडार झलप, ओम भवानी कृषि केन्द्र तुसदा, जय मां भीमेश्वरी सुनसुनिया, गीतांजली बीज भंडार तेन्दुकोना, श्रीहरि कृषि केन्द्र बागबाहरा, शिवम बीज भंडार बागबाहरा समेत कई दुकानों को नियम उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

बसना और सरायपाली विकासखंड की कई दुकानों जैसे महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना, सिंधु कृषि सेवा केन्द्र बंसुला, ओम फर्टिलाइजर सरायपाली, अग्रवाल ट्रेडर्स सरायपाली, सरायपाली स्वाभिमान महिला प्रोड्यूसर कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है।

अवैध भंडारण व अमानक उर्वरकों पर कार्रवाई

खत्री बीज भंडार सांकरा द्वारा बिना प्रामाणिकता प्रमाण पत्र (पी.सी.) के बीज की खरीदी करने पर उसके बीज विक्रय पर 21 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है। समलेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र बसना में अवैध रूप से रखी गई 57 बोरी डी.ए.पी. को जब्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र खट्टी में अमानक डी.ए.पी. मिलने पर विक्रय पर 21 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है, और राजसात की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं कुछ प्रतिष्ठानों से किसानों को सरकारी दर पर यूरिया भी उपलब्ध कराया गया है। जैसे, राजेश अग्रवाल सरायपाली के प्रतिष्ठान से 220 बोरी और ओम फर्टिलाइजर सरायपाली से 270 बोरी यूरिया वितरण किया गया।

संयुक्त निरीक्षण टीम की कार्रवाई और अपील

महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा भी खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानदारों को उचित मूल्य पर खाद बेचने और पी.ओ.एस. मशीन से ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे हमेशा अधिकृत दुकानों से ही खाद-बीज खरीदें और बिल अवश्य लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या की स्थिति में उचित शिकायत दर्ज की जा सके।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements