राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन की मंडियां बंद रहने की सूचना

04 मार्च 2023, खरगोन: खरगोन की मंडियां बंद रहने की सूचना – 7 मार्च और 8 मार्च को खरगोन मंडी में अनाज नीलामी तथा 7 मार्च से 12 मार्च तक होली, धुलंडी एवं रंगपंचमी होने से कपास मंडी में कपास का नीलामी कार्य बंद रहेगा।

खरगोन मंडी सचिव ने बताया कि होली पर्व, धुलंडी व रंगपंचमी पर्व होने से मजदूर वर्ग छुट्टी पर होने से इन तिथियों में कपास एवं अनाज का नीलामी कार्य बंद रहेगा। वहीं मंडी व्यापारियों ने भी इन तिथियों में कपास व अनाजी नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। समस्त किसान बन्धुओं से आग्रह ही की अवकाश के दिनों में मंडी में कपास व अनाज नीलामी के मंडी प्रांगण में न लाएं ।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (02 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *