अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, अब किसान माइक्रो एटीएम से भी कर सकेंगे खाद की खरीद
24 अक्टूबर 2025, भोपाल: अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, अब किसान माइक्रो एटीएम से भी कर सकेंगे खाद की खरीद – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, खरगोन जिला बडवानी से सबंधित 54 पैक्स के किसानो को माइक्रो एटीएम कार्ड ( के.सी.सी. कार्ड ) जारी किये जा रहे हैं । जो किसान संस्था से वस्तु रूप मे रासायनिक खाद व बीज प्राप्त करते समय उपयोग करता हैं। किसान खाद व बीज प्राप्त करते समय कार्ड संस्था में रखे माइक्रो एटीएम से कार्ड स्वाइप कर खाद व बीज की राशि प्रविष्ट करने पर राशि किसाने के बैंक स्थित डीएमआर खाते नामे हो जाते हैं।
किसान के डीएमआर खाते राशि नामे होने के साथ संस्था बैंक द्वारा संस्था माइक्रो एटीएम से मेप्ड करन्ट खातें में राशि जमा हो जाती हैं। बैंक द्वारा माइक्रो एटीएम से मेप्ड करन्ट खातें राशि नामें कर संस्था के रासायनिक खाद केश क्रेडिट खाते मे जमा कर दी जाती है जिससे संस्था को रासायनिक खाद केश क्रेडिट खाते पर लगने वाले ब्याज की बचत होती हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


