जी एस टी सुधार का एन एफ एल ने किया स्वागत
01 अक्टूबर 2025, नोएडा: जी एस टी सुधार का एन एफ एल ने किया स्वागत – नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एन एफ एल ) ने भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए सुधारो की सराहना की है। कच्चे माल की लागत में कमी से घरेलू उर्वरक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा वहीं किसानों को सस्ती दर पर उपलब्ध हो सकेगा। एन एफ एल ने जी एस टी सुधारो का स्वागत करते हुए इसे उर्वरक उद्योग एवं किसानों दोनों के लिए फायदेमंद बताया साथ ही उर्वरक क्षेत्र को अत्यधिक बढ़ावा मिलने की बात कही।
नाइट्रोजन और एनपीके उर्वरक निर्माण के लिए आवश्यक इनपुट जैसे अमोनियम ,सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रेट एसिड पर जीएसटी दर को 18 से घटकर 5 फीसदी सूक्ष्म पोषक तत्वों पर 12 से घटकर 5 फीसदी किया गया हें ।जी एस टी कटौती से घरेलू उर्वरक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उर्वरक कंपनियों को कच्चे माल की लागत में काफी बचत होगी जिससे किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा । सूक्ष्म पोषक तत्वों पर जीएसटी कटौती पीएम प्रणाम योजना कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture