राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं की नई किस्म- सिलेक्शन कुदरत अन्नपूर्णा देगी बम्पर पैदावार

लेखक: प्रकाश सिंह रघुवंशी, मो.: 9839253974, 9580246411

29 अक्टूबर 2024, वाराणसी: गेहूं की नई किस्म- सिलेक्शन कुदरत अन्नपूर्णा देगी बम्पर पैदावार – वाराणसी उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी अपनी सूझ-बूझ से नए-नए किस्मों का सिलेक्शन करके उन्नत प्रजाति का बीज विकसित करते रहते हैं। इनके कार्य को देखते हुए नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन और पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण कृषि एवं सहकारिता विभाग (कृषि मंत्रालय, भारत सरकार) नई दिल्ली ने गेहूं कुदरत 9 को श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी के नाम रजिस्टर्ड किया है। देश के महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के किसान लगा रहे हैं और अधिक उत्पादन पा रहे हैं।

श्री रघुवंशी ने कुदरत 9 गेहूं के फसल में एक नई प्रजाति का सिलेक्शन किया है जिसका नाम कुदरत अन्नपूर्णा है। 4 से 5 राज्यों में किसानों के यहां तीन वर्षों से परीक्षण चल रहा है। और इस प्रजाति को क्कक्कङ्कस्नक्र्र ने रजिस्ट्रेशन के लिए भेज चुके हैं।

छोटा पौधा तेज आंधी तूफ़ान में भी पौधा गिरेगा नहीं। बाली की लम्बाई 10 से 12 इंच, दाना मोटा, लम्बा, चमकदार एक बीज से 50 शाखाएं निकलती हैं। 9 इंच/9 इंच पर एक बीज लगाना हैं इसकी पत्तियाँ लम्बी और चौड़ी होती हंै गहरे हरे रंग का होता है। प्रकाश संश्लेषण द्वारा पौधा अपनी खुराक भरपूर मात्रा में लेता रहता है, यह देशी बीज है। किसान बीज से बीज बनाएं, परीक्षण एवं बीज उत्पादन के लिए किसान भाई संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements