राज्य कृषि समाचार (State News)

वेटरनरी विश्वविद्यालय एक्ट के नए नियमों को

राज्यपाल की स्वीकृति मिली

22 अगस्त 2020, बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय एक्ट के नए नियमों को राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नए नियम और परिनियमों को राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने स्वीकृति प्रदान की है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने इसके लिए माननीय राज्यपाल का आभार जताया है। प्रो. शर्मा ने बताया कि राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एक्ट-2010 विधानसभा में पारित किया गया। विश्वविद्यालय ने एक्ट के तहत नियम-परिनियम बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किए।

अब इन नियमों और परिनियमों को राज्य सरकार की सहमति के बाद माननीय राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई हैं। कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि राज्य का एक मात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय विशिष्ट श्रेणी का है। अपने नियम और परिनियमों के लागू होने से प्रशासनिक व वित्तीय कार्यप्रणाली का सुचारू संचालन हो सकेगा। एक्ट के नए नियम-परिनियम शैक्षणिक, अनुसंधान व प्रसार गतिविधियों को सुगमता से लागू करने में मददगार होंगे। 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement