आचार्य मनोज दीक्षित ने वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया
12 अगस्त 2024, बीकानेर: आचार्य मनोज दीक्षित ने वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया – राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार आचार्य मनोज दीक्षित ने रविवार को ग्रहण किया। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राज्य सरकार की सलाह पर आदेश जारी कर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, अतिरिक्त प्रभार के रूप में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के कार्याे का निर्वहन करने के आदेश जारी किये। आचार्य मनोज दीक्षित ने आज वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने आचार्य दीक्षित को इस अवसर पर बधाई दी। गौरतलब है कि आचार्य दीक्षित वर्तमान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के रूप में कार्य कर रहे है। वेटरनरी विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियन्त्रक बी.एल. सर्वा, डीन-डॉयरेक्टर, अधिकारियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक कार्यालय के कर्मचारियों ने नव कुलपति को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: