राज्य कृषि समाचार (State News)

प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में लापरवाही: अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

16 जून 2025, सागर: प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में लापरवाही: अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश – प्रदेश शासन के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अशोक वर्णवाल ने सागर संभाग में लगभग 128 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त  अनुशासनात्मक  कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में 23 जून तक 128 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का गठन किया जाना था जिसकी प्रगति अभी तक नगण्य है। यह स्थिति काफी निराशाजनक है।
 
कृषि उत्पादन आयुक्त ने जवाबदेह अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के गठन में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में सहकारिता विभाग के कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिए कि सागर संभाग की सभी सहकारी समितियों का ऑडिट प्राथमिकता के साथ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर और पन्ना जिले की सहकारी समितियों के ऑडिट की स्थिति ठीक नहीं है, इनमें सुधार लाया जाए। कृषि उत्पादन आयुक्त श्री अशोक वर्णवाल  गत दिनों संभागीय मुख्यालय सागर में कृषि आदानों की समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
 
कृषि उत्पादन आयुक्त ने सहकारिता विभाग द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्रों को और  अधिक आकर्षक बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से जनमानस को उचित दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा मण्डी बोर्ड के कार्यों की भी जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देश दिए कि मण्डियों में किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
 
बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री अनुपम राजन, प्रबंध संचालक मार्कफेड श्री आलोक सिंह, संचालक कृषि विभाग श्री अजय गुप्ता, सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री एम सेलवेन्द्रन, सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्रीमती प्रीति मैथिल, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत सहित सागर संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement