किसानों को नवरात्रि गिफ्ट! हरियाणा सरकार ने गेहूं बीज सब्सिडी में की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे ₹1075 प्रति क्विंटल
22 सितम्बर 2025, भोपाल: किसानों को नवरात्रि गिफ्ट! हरियाणा सरकार ने गेहूं बीज सब्सिडी में की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे ₹1075 प्रति क्विंटल – हरियाणा सरकार ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर राज्य के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के लिए प्रमाणित गेहूं बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार के मुताबिक, यह फैसला न केवल किसानों की आर्थिक मदद करेगा, बल्कि राज्य में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में भी अहम कदम साबित होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अब प्रमाणित गेहूं बीज पर किसानों को ₹1075 प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जाएगी। यह पिछले साल दी गई ₹1000 प्रति क्विंटल की तुलना में ₹75 अधिक है। यह सब्सिडी किसानों को केवल सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए बीजों पर मिलेगी।
सरकारी एजेंसियों से खरीद पर सीधा लाभ
हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह अनुदान किसानों को केवल उन विक्रय केंद्रों से खरीदे गए बीजों पर मिलेगा, जो राज्य की अधिकृत सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित हैं। इनमें HSDC (हरियाणा सीड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन), NSC (नेशनल सीड कॉर्पोरेशन), HAFED, IFFCO, KRIBHCO, NFL जैसी संस्थाएं शामिल हैं।
इस साल प्रमाणित गेहूं बीज का बिक्री मूल्य ₹3000 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह ₹2875 था। हालांकि बिक्री मूल्य में ₹125 की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं:
1. केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में ₹150 प्रति क्विंटल की वृद्धि।
2. बीज उत्पादक किसानों को ₹50 प्रति क्विंटल अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि।
सरकार का कहना है कि सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय इस बढ़ी हुई लागत के प्रभाव को संतुलित करने के लिए लिया गया है, ताकि किसानों पर आर्थिक बोझ न पड़े।
गेहूं की बुआई को मिलेगा बढ़ावा
हरियाणा में हर साल लगभग 60 से 62 लाख एकड़ क्षेत्र में गेहूं की बुआई की जाती है। इस दौरान करीब 12 से 14 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं बीज की बिक्री होती है, जिसमें से 5.5 लाख क्विंटल बीज सरकारी एजेंसियों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।
राज्य सरकार का मानना है कि प्रमाणित बीजों पर बढ़ी हुई सब्सिडी से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे फसल की उत्पादकता में वृद्धि होगी। साथ ही, समय पर बुआई सुनिश्चित हो सकेगी और किसानों की कुल कृषि आय में भी इज़ाफा होगा।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
सीएम कार्यालय ने यह भी दोहराया कि हरियाणा सरकार किसानों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं और अनुदानों के माध्यम से राज्य यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि हरियाणा देश के खाद्यान्न भंडार में अपनी अग्रणी भूमिका बनाए रखे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture