किसानों के लिए वरदान साबित हो रही प्राकृतिक खेती
15 अक्टूबर 2025, बालाघाट: किसानों के लिए वरदान साबित हो रही प्राकृतिक खेती – राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत विकासखंड- किरनापुर में उपसंचालक कृषि सह परियोजना संचालक श्री फूल सिंह मालवीय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती विनीता रंगारी, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक श्री जगदीश कुटारिये, कृषि सखी श्रीमती सुनीता सिहोरे, श्रीमती अनीता सुलाखे, श्रीमती ओमेश्वरी बंसोड़ के द्वारा ,क्लस्टर- बेनेगांव से कृषक- श्री परसराम सिहोरे, श्री रामप्रसाद ढेकवार,क्लस्टर- लवेरी में श्री तिलकचंद ढोमने, श्रीमती अनीता सुलाखे, क्लस्टर- बेलगांव में कृषक श्री गणेश समरिते के खेत एवं कृषकों द्वारा बनाए गए प्राकृतिक उत्पाद का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण में पाया गया कि प्राकृतिक खेती युक्त धान फसल में कीट- व्याधियों का प्रकोप जैसे- तना छेदक, माहू इत्यादि बिल्कुल भी नहीं है , जबकि रासायनिक खाद का उपयोग करने वाले खेतों में इसका प्रकोप देखा गया। इस प्रकार से देखा जाए तो प्राकृतिक खेती कृषकों के लिए निश्चित ही वरदान साबित हो रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture