राज्य कृषि समाचार (State News)

जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 28 अप्रेल से 7 मई तक

28 अप्रैल 2023, जयपुर: जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 28 अप्रेल से 7 मई तक – रजिस्ट्रार सहकारिता, श्री मेघराज सिंह रतनू ने गत दिवस यहां सहकार भवन में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 के लोगो का विमोचन किया। जवाहर कला केन्द्र में 28 अप्रेल से 7 मई, 2023 तक राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 का आयोजन होगा। इस मौके पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार, प्रथम श्री राजीव लोचन शर्मा, महाप्रबंधक कॉनफैड, श्री अनिल कुमार एवं श्री राजेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

इस मौके पर श्री रतनू ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए जैविक उत्पादों को कॉनफैड बड़े स्तर पर लोगों को उपलब्ध कराए। कॉनफैड गुणवत्ता को बरकरार रखे। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त कर चुका है और जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement