राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा योजना में नवाचार के लिए म.प्र. को राष्ट्रीय पुरस्कार

23 अक्टूबर 2022, भोपाल ।  फसल बीमा योजना में नवाचार के लिए म.प्र. को राष्ट्रीय पुरस्कार – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मध्यप्रदेश द्वारा तकनीकी का बेहतर उपयोग कर किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुँचाने के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। योजना में किसानों को लाभान्वित करने में प्रदेश अव्वल है। केन्द्र सरकार ने किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिये किये मध्यप्रदेश के नवाचार की सराहना करते हुये उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। कोच्चि (केरल) में 8वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार  मध्यप्रदेश  की संचालक कृषि श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने प्राप्त किया।

संचालक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन और दावा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार ने अभिनव प्रयोग किया। एनसीआईपी पोर्टल के साथ भूमि रिकॉर्ड को एकीकृत करने का अभिनव कार्य किया, जिससे पोर्टल किसानों के लिये सुविधाजनक हुआ। किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिये आगे बढ़ कर नामांकन     कराया है।

Advertisement
Advertisement
346 करोड़ की परियोजना से 15 हजार हेक्टेयर में  मिलेगी सिंचाई सुविधा

मंत्रि-परिषद ने सीहोर जिले की सीप अम्बर सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना के लिये 346 करोड़ 12 लाख रूपये की पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदान की। परियोजना से सीहोर जिले के 47 ग्रामों के 15 हजार 284 हेक्टेयर सैंच्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। 

महत्वपूर्ण खबर: कृषि को उन्नत खेती में बदलने की जरूरत- श्री तोमर

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement