आरसेटी विदिशा में मशरूम खेती प्रशिक्षण प्रारम्भ
कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
10 दिसंबर 2025, विदिशा: आरसेटी विदिशा में मशरूम खेती प्रशिक्षण प्रारम्भ – जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) विदिशा में सोमवार से मशरूम की खेती का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के पहले ही दिन कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया लीड बैंक अधिकारी श्री बीएस बघेल एवं अन्य अधिकारियों ने संस्थान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रशिक्षण कक्ष में पहुँच कर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से एक-एक कर सवाल-जवाब किए तथा उनकी समझ, रुचि एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ लेने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने आरसेटी प्रबंधन को निर्देश दिए कि जिले के युवाओं और ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी कौशल उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जाए और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। डायरेक्टर RSETI विदिशा द्वारा अधिकारियों को संपूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया, उपलब्ध संसाधनों और आगामी प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। ग्रामीण युवाओं को मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


