मुकेश ने कृषि यंत्र जीरो टिलेज से गेहूं की बेहतर बोनी की
02 जनवरी 2026, टीकमगढ़: मुकेश ने कृषि यंत्र जीरो टिलेज से गेहूं की बेहतर बोनी की – ग्राम पांडेर विकासखंड टीकमगढ़ निवासी कृषक श्री मुकेश कुमार झा के खेत में बीआईएसए जबलपुर एवं कृषि विभाग के संयुक्त प्रयासों से जीरो टिलेज कृषि यंत्र से खेत की बिना जुताई किए सीधे नवाचार करते हुए रबी फसल हेतु गेहूं की बुवाई की गई। बिना खेत की तैयारी के सीधे बुवाई से उन्हें 2 जुताई के खर्च में लगभग 2000 रूपये प्रति एकड़ की बचत हुई। साथ ही जीरो टिलेज यंत्र से बुवाई से समय श्रम एवं लागत में बचत हुई।
कृषक श्री मुकेश कुमार झा ने बताया कि 16 नवम्बर 2025 को जीरो टिलेज से गेहूं की बुवाई उनके स्वयं के एक एकड़ रकबे में की गई। कृषक द्वारा बताया गया कि गेहूं का अंकुरण बहुत अच्छा हुआ है, जिससे वे काफी संतुष्ट है। जीरो टिलेज से गेहूं की बुवाई में उन्हें 20 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की बचत हुई तथा बिना खेत की तैयारी के सीधे बुवाई से उन्हें 2 जुताई के खर्च में लगभग 2000 रूपये प्रति एकड़ की बचत हुई। इस प्रकार उन्हें जीरो टिलेज यंत्र से बुवाई से समय, श्रम एवं लागत में बचत हुई। फसल की अच्छी स्थिति देखकर प्रति एकड़ उपज भी अच्छी होगी।
इस यंत्र के उपयोग से कृषक को नरवाई/पराली जलाने की आवश्यकता नहीं होती है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मृदा स्वास्थ्य बेहतर होता है। जीरो टिलेज कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध है जिसमें कृषकों को 28000 रुपये अनुदान है। इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल पर इस यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


