श्री केशव कौशिक का निधन
1 अप्रैल 2022, इंदौर । श्री केशव कौशिक का निधन – कृषि रसायन उद्योग के पितृ पुरुष और वर्तमान में प्रिज़्म क्रॉप साइंस के डाइरेक्टर श्री केशव कौशिक (67 ) का आज प्रातः हैदराबाद में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने कई राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कृषि आदान कंपनियों में अपनी सेवाएं दी। मृदुभाषी श्री कौशिक रणनीतिक योजना बनाने में हमेशा सक्रिय रहे। कृषक जगत परिवार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में अब 15 अप्रैल तक चुका सकेंगे किसान खरीफ फसल ऋण
Advertisement
Advertisement


