राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री कन्याल बने जिला पंचायत ग्वालियर के सीईओ

1 फरवरी 2021, भोपाल, श्री कन्याल बने जिला पंचायत ग्वालियर के सीईओ- राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए ग्वालियर के अपर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल को जिला पंचायत का सीईओ बनाया है।


श्री संतोष कुमार वर्मा सीईओ जिला पंचायत धार को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सीईओ जिला पंचायत दमोह को अपर आयुक्त आबकारी, ग्वालियर, श्री अजय श्रीवास्तव महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, भोपाल को सीईओ जिला पंचायत दमोह, श्री किशोर कुमार कन्याल अपर कलेक्टर ग्वालियर को सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर, श्री आशीष वशिष्ट अपर कलेक्टर भोपाल को सीईओ जिला पंचायत धार, सुश्री ऋजु बाफना सीईओ जिला पंचायत सतना को सीईओ जिला पंचायत जबलपुर, सुश्री सलोनी सिडाना अपर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल को अपर कलेक्टर जिला धार, श्री पार्थ जैसवाल सीईओ जिला पंचायत शहडोल को सीईओ जिला पंचायत सिवनी और श्री हरेन्द्र नारायण अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल को सीईओ जिला पंचायत सतना पदस्थ किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement