मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

MP Wheat Mandi Rate: गुना मंडी में ₹2,685 रहा गेहूं का भाव, इंदौर में ₹2824 तक बिका; देखें 10 दिसंबर के ताजा रेट 

11 दिसंबर 2025, नई दिल्ली: MP Wheat Mandi Rate: गुना मंडी में ₹2,685 रहा गेहूं का भाव, इंदौर में ₹2824 तक बिका; देखें 10 दिसंबर के ताजा रेट – मध्य प्रदेश के कृषि बाजार में गेहूं के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,600 प्रति क्विंटल के मुकाबले, किसानों को विभिन्न मंडियों में अलग-अलग दाम मिल रहे हैं।  Agmarknet.gov.in से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, आज 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की सबसे ज्यादा कीमत गुना मंडी में ₹2,685 प्रति क्विंटल रही, जो तय MSP ₹2,600 से ऊपर है।

वहीं सबसे कम कीमत बड़वानी (Badwani) में ₹2,300 प्रति क्विंटल रही, जो MSP की तुलना में 300 रुपए कम है। वहीं, दतिया और सीहोर में गेहूं ₹2,470 और ₹2,550 प्रति क्विंटल तक बिका है। इन मंडियों में किसान अपनी फसल अच्छे दामों पर बेचने में सफल हो रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, सतना जैसी कुछ मंडियों में आवक ज्यादा रही है, जहां गेहूं की कीमत ₹2,369 से ₹2,420 प्रति क्विंटल के बीच रही। वहीं, इंदौर में कई बार किसानों को अपने गेहूं को कम दाम पर बेचने की मजबूरी हुई है, जहां कीमत ₹2,300 से ₹2,590 तक रही। कुल मिलाकर किसानों को कई मंडियों में MSP के करीब या उससे बेहतर दाम मिल रहे हैं, जो खेती के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

विभिन्न मंडियों में गेहूं के रेट और आवक

कुछ मंडियां जैसे हरदा और गुना में गेहूं के दाम MSP से काफी करीब रहे हैं, जबकि रतलाम जैसी मंडियों में दाम थोड़ा बढ़कर ₹2,620 तक पहुंचे हैं। सागर और सतना में भी दाम औसत से ऊपर रहे हैं, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

Advertisement8
Advertisement

मध्य प्रदेश के प्रमुख मंडियों में गेहूं की कीमतें

जिलामंडीन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्यमोडल मूल्यआवक मात्रा (क्विंटल)
बड़वानीबड़वानी एपीएमसी2,300.002,300.002,300.008.5
दतियादतिया एपीएमसी2,410.002,470.002,470.0032.01
दतियासेवड़ा एपीएमसी2,450.002,450.002,450.008.1
गुनागुना एपीएमसी2,585.002,685.002,685.0016.36
हरदाहरदा एपीएमसी2,415.002,500.002,498.0068.38
होशंगाबादपिपरिया एपीएमसी2,400.002,461.002,461.009.68
होशंगाबादसेमरीहर्चंद एपीएमसी2,450.002,450.002,450.003.8
इंदौरगौतमपुरा एपीएमसी2,300.002,550.002,510.0062.84
इंदौरइंदौर एपीएमसी2,590.002,590.002,590.003.9
इंदौरइंदौर एपीएमसी2,380.002,824.002,550.0051.06
जबलपुरजबलपुर एपीएमसी2,400.002,431.002,431.0018.5
जबलपुरथांदला एपीएमसी2,440.002,440.002,440.003.84
रायसेनरायसेन एपीएमसी2,400.002,400.002,400.004.5
रतलामए लॉट एपीएमसी2,450.002,450.002,450.007.51
रतलामरतलाम एपीएमसी2,620.002,621.002,621.001.54
रीवाबैकुंठपुर एपीएमसी2,400.002,400.002,400.007.5
सागरबीना एपीएमसी2,425.002,636.002,636.0015.91
सागररहटगढ़ एपीएमसी2,290.002,290.002,290.008.49
सागरशाहगढ़ एपीएमसी2,350.002,356.002,356.0013.4
सतनाअमरपाटन एपीएमसी2,415.002,420.002,415.0022.5
सतनासतना एपीएमसी2,410.002,420.002,420.0030.1
सतनासतना एपीएमसी2,369.002,403.002,400.0037.48
सीहोरनसरुल्लागंज एपीएमसी2,359.002,438.002,438.002.38
सीहोरसीहोर एपीएमसी2,395.002,395.002,395.005.23
सीहोरसीहोर एपीएमसी2,520.002,550.002,550.008.75
उज्जैनबड़नगर एपीएमसी2,516.002,516.002,516.002.85
उज्जैनमाहिदपुर एपीएमसी2,501.002,501.002,501.000.46
उज्जैनतराना एपीएमसी2,300.002,681.002,681.000.75
उज्जैनउज्जैन एपीएमसी2,470.002,514.002,514.007.84
उमरियाउमरिया एपीएमसी2,345.002,345.002,345.0017


Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement