राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी में किसानों से एक लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीदी जाएगी तुअर दाल

22 मार्च 2025, भोपाल: एमपी में किसानों से एक लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीदी जाएगी तुअर दाल – जी हां ! प्रदेश की सरकार ने किसानों से एक लाख से अधिक मीट्रिक टन तुअर दाल खरीदने का फैसला लिया है। इसके निर्देश सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने अफसरों को दे दिये है और अब खरीदी की तैयारियां भी हो गई है।

बाजार में तुअर यानी अरहर दाल की मांग हमेशा बनी रहती है। इसलिए इसकी खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है। केंद्र सरकार भी इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सौ प्रतिशत ख़रीद का वादा किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुअर दाल किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने खरीफ वर्ष 2024 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के रजिस्टर्ड किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7550 पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा ख़रीद करने का फैसला लिया है।

Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल खरीदी का टारगेट तय किया है।  तुअर की खरीद नेफेड के ई-समृद्धि पोर्टल और एनसीसीएफ के संयुक्ति पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड किसानों से भी की जाती है।  केंद्र केंद्रीय नोडल एजेंसियों नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से किसानों से 100% तुअर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।  दलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने में योगदान देने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार ने खरीद वर्ष 2024-25 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत तुअर, उड़द और मसूर के पूरे उत्पादन की खरीद को मंजूरी दी है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement