राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा संभावित

26 जुलाई 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के कई ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा संभावित – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम  संभाग के ज़िलों में कई जगह, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चम्बल और जबलपुर संभागों के ज़िलों में कुछ जगह और उज्जैन, सागर, शहडोल, और रीवा संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से आज 26 जुलाई तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में ८ % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश औसत से 4 % कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 18 % से अधिक वर्षा हो चुकी है। मध्यप्रदेश में जिन ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े मिमी में इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – जयसिंह नगर ( सागर ) 95.4 ,केसली  85.0, राहतगढ़  26.0 , करेली ( नरसिंहपुर ) 65.0 , गाडरवाड़ा 33.0 , तामिया ( छिंदवाड़ा ) 43.0 , उमरेठ 41.2 , परासिया  20.2 , गूढ़ ( रीवा )  42.0 , और सिरमौर में  21.2 मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – गंजबासौदा ( विदिशा ) 145.2 , ग्यारसपुर 21.0 ,गुलाबगंज  20.0 , उदयपुरा (रायसेन ) 125.0 , देवरी  26.1 , गैरतगंज  21.6 , बरेली  54.0, शिवपुरी 92.3 ,पिछोर 35.0 ,  तिरला (धार )  75.0 , नालछा  30.2 , मिहोना ( भिंड ) 42.0 ,रौन 40.0 , जावद ( नीमच )  40.0 ,चाचरिया पाटी ( बड़वानी ) 39.0 ,  खिरकिया ( हरदा )  34.2 , पिपरिया ( नर्मदापुरम ) 29.2 ,पचमढ़ी  25.6 ,बनखेड़ी  22.4 ,कन्नौद (देवास )  20.2  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।      

Advertisement
Advertisement

मौसम केंद्र ने 27 जुलाई की प्रातः 8 :30  बजे तक का मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है उसके अनुसार छिंदवाड़ा , बालाघाट , सागर, विदिशा ,रायसेन , सीहोर, नर्मदापुरम,खरगोन,झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर ,नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, भिंड तथा मुरैना ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है , जबकि बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और देवास ज़िलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है। इन सभी ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement