राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा कदम

07 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा कदम – नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश को देश का ग्रीन स्टेट बनाने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है। भोपाल में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य के वन क्षेत्रों का सदुपयोग करते हुए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए ठोस पहल की जाएगी। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी भी मौजूद थीं।

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने निर्देश दिए कि भोपाल और इंदौर में महानगरीय सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए और मैट्रोपोलिटन अथॉरिटी के माध्यम से आसपास के नगरों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाए। अग्निशमन सेवा के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र सरकार से 300 करोड़ रुपये और राज्य से 100 करोड़ रुपये की राशि मिली है, जिसका उपयोग नए संचालनालय के गठन में किया जाएगा। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं के दौरान विशेष वाहनों का उपयोग किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी मिशन और ई-बसें

बैठक में बताया गया कि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना और उज्जैन में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें से 5707 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो चुके हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोत्साहन नीति के तहत 6 शहरों में 552 ई-बसों के लिए निविदा जारी की गई है और इंदौर में 70 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। अमृत 2.0 योजना के तहत जल आपूर्ति की 151 परियोजनाओं में कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने और जानकारी देते हुए कहा की नगरीय निकायों द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई घर केन्द्रों की संख्या अब बढ़कर 191 हो गई है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में 7 लाख 92 हजार आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।

महिला जन प्रतिनिधि सम्मेलन

प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को भोपाल के रवीन्द्र भवन में नगरीय निकायों की महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में करीब 3 हजार महिला जनप्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है। सम्मेलन में स्वसहायता समूहों के स्टॉल लगाए जाएंगे और प्रतिनिधियों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। टीडीआर पोर्टल भी लांच किया जाएगा।

भोपाल नगर की सड़कों का मरम्मत कार्य

बैठक में भोपाल नगर निगम की सड़कों की मरम्मत पर भी चर्चा की गई। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी की सड़कों का मरम्मत कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। भोपाल नगर निगम के पास 2020 किलोमीटर लंबाई की सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत जल्द की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements