State News (राज्य कृषि समाचार)

गांवों में कोरोना रोकने के लिए मंत्री श्री सिलावट ने की सभी की सहभागिता की अपील

Share

28 अप्रैल 2021, इंदौर गांवों में कोरोना रोकने के लिए मंत्री श्री सिलावट ने की सभी की सहभागिता की अपील – कोविड नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर ज़िले के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने ज़िले के ग्रामीण अंचल में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी की सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि गांवों का आदमी गांवों में रहे और बाहरी सम्पर्क नहीं हो तो हम कोरोना की चेन को तोड़ने में सफल होंगे। 

मंत्री श्री सिलावट ने  कहा है कि इन्दौर की जनता अद्भुत कार्य करती है। सेवा भावना में वह अग्रणी है। राधा स्वामी सत्संग में बना कोविड केयर सेंटर भी इसका एक उदाहरण है। श्री सिलावट ने कहा कि इसकी क्षमता का विस्तार किया जाएगा। मंत्री श्री सिलावट ने गाँव के पंचों, सरपंचों और ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि वे जनता कर्फ्यू को सफल बनाएँ। गाँव का आदमी गाँव में ही रहे ताकि हम संक्रमण की चेन तोड़ सकें।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *