राज्य कृषि समाचार (State News)

अहिल्या पथ योजना के खिलाफ ग्राम पंचायत नैनोद में दिया ज्ञापन

24 सितम्बर 2024, इंदौर: अहिल्या पथ योजना के खिलाफ ग्राम पंचायत नैनोद में दिया ज्ञापन – इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पांच चरणों में बनाई जा रही अहिल्या पथ योजना को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर ग्राम नैनोद से पंचायत भवन तक किसानों ने वाहन रैली निकाली और पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर  पंचायत सचिव श्री राजेश चौहान को मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन  सौंपकर अहिल्या पथ योजना को तत्काल रद्द करने की मांग की प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के श्री बबलू जाधव ,श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री शैलेंद्र पटेल  और श्री चंदन सिंह बड़वाया आदि ने किया।

किसान नेताओं का कहना है कि किसानों का विरोध सड़क से नहीं है, बल्कि किसानों की हजारों एकड़ जमीन से है जिस पर 3 से 4  फसलें उगाई जाती है उसी का विरोध है ।इंदौर विकास प्राधिकरण  योजना के नाम पर जरूरत से कई गुना ज्यादा तक जमीन अधिग्रहित  कर रहा है जो खेती के लिए और किसानों के लिए नुकसानदायक है ।अतः हमारी मांग है कि यदि सड़क बनाने के लिए भूमि की जरूरत है तो जितनी जमीन सड़क के लिए जरूरी है ,वही अधिकृत की जाए साथ ही जमीन का अधिग्रहण भूमि अधिनियम के नियमों के अनुसार करके किसानों को बाजार भाव से चार गुना मुआवजा दिया जाए ।

Advertisement
Advertisement

किसान  संगठन का आरोप है कि मास्टर प्लान की पुरानी सड़कें भी सालों से अधूरी हैं। आउटर व पश्चिमी रिंग रोड भी पिछले बजट में पारित किया था, लेकिन किसान इसके लिए भी जमीन देने को तैयार नहीं है। एमआर-3, 11, आरई-2 सहित ऐसी सड़कें जो बरसों से अधूरी पड़ी हैं। अब आईडीए ने अहिल्या पथ का बीड़ा उठा लिया है।पुराने कई  प्रोजेक्ट, अब तक पूरे नहीं हुए हैं। आईडीए ने पहले से ही 1 से 10 तक टाउन एंड प्लानिंग स्कीम घोषित कर रखी है। इनमें विकास कार्य चल रहे हैं । सब इंजीनियर, कार्यपालन इंजीनियर की पहले से कमी है। वहीं स्टार्टअप कॉम्प्लेक्स, कन्वेंशन सेंटर, चार निर्माणाधीन ब्रिज सहित पुरानी योजनाओं में भी काफी काम बाकी है। सब इंजीनियर,  एक्जीक्यूटिव  इंजीनियर की पहले से कमी है।ऐसे में अहिल्या पथ के रूप में नया क्षेत्र खोल देने से आईडीए इंजीनियर्स पर कार्य का और  बोझ  बढ़ जाएगा। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से श्री जसवंत सिंह ,श्री  सोहन सिंह, श्री दिलीप सिंह श्री राकेश मकवाना,श्री  राजेश सिंह, श्री अर्पित सिंह , श्री हितेंद्र सिंह ठाकुर ,श्री संदीप सिसोदिया, श्री संजय सिंह, श्री अर्जुन सिसोदिया,श्री अजय परमार ,श्री सचिन पटेल, श्री राजकुमार सिसोदिया , श्री नितेश सिसोदिया ,श्री अमित सिसोदिया , श्री धीरज पटेल आदि शामिल थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement