रीवा में कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न
23 सितम्बर 2025, रीवा: रीवा में कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न – जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक उद्यानिकी विभाग सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति श्री योगेन्द्र सिंह ने की।
सभापति ने कहा कि समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। आगामी फसल की तैयारी के लिए किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करें। खाद तथा कीटनाशकों के नमूनों की नियमित जांच कराकर अमानक पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।
बैठक में निजी दुकानों से खाद के वितरण, जैविक खेती तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों, फसलों में खाद के संतुलित उपयोग, गौशालाओं के प्रबंधन तथा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रणव प्रताप सिंह, समिति के सचिव उप संचालक कृषि श्री यूपी बागरी तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture