State News (राज्य कृषि समाचार)

गेहूं उपार्जन में मध्यप्रदेश बनायेगा नया रिकॉर्ड : श्री पटेल

Share

22  मई 2021, भोपाल ।  गेहूं उपार्जन में मध्यप्रदेश बनायेगा नया रिकॉर्ड : श्री पटेल – कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा हैं कि मध्यप्रदेश गेहूँ उपार्जन के क्षेत्र में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के किसानों के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अग्रिम बधाई दी है।

श्री पटेल ने कहा है कि कोरोना के इस संकट में भी केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे सम्बल के कारण ही एक बार फिर से मध्यप्रदेश गेहूँ उपार्जन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचने जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष मध्यप्रदेश ने रिकॉर्डेड एक करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी अभी तक एक करोड़ 8 लाख 173 मीट्रिक टन गेहूँ किसानों से उपार्जित किया जा चुका है। इससे 21 हजार 334 करोड़ 32 लाख रुपये किसानों के खाते में जायेंगे। अभी तक एक हजार 522 करोड़ से भी ज्यादा राशि किसानों के खाते में डाली जा चुकी है।

श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में 4660 खरीदी केंद्र स्थापित किये गये हैं। खरीदी केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 का पालन करते हुए गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है। श्री पटेल ने कोरोना विपत्ति के बावजूद अपना खून-पसीना बहा कर गेहूँ का इतना अधिक उत्पादन करने के लिए किसानों को बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने गेहूँ उपार्जन के कार्य में संलग्न सहकारिता विभाग, कृषि विभाग और खाद्य विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में विभागीय कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर किसानों की फसल का उपार्जन का अद्भुत कार्य कर रहे हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *