राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: हर पंचायत में पैक्स का विस्तार, रोजगार सृजन और सहकारी आंदोलन को नया स्वरूप देने की तैयारी

26 दिसंबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: हर पंचायत में पैक्स का विस्तार, रोजगार सृजन और सहकारी आंदोलन को नया स्वरूप देने की तैयारी – मध्यप्रदेश सरकार पंचायत स्तर पर सहकारी संस्थाओं के विस्तार और रोजगार सृजन को लेकर नई दिशा में काम कर रही है। राज्य के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को “सहकार से समृद्धि” संगोष्ठी में इस लक्ष्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में बहुउद्देश्यीय पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ) स्थापित कर रोजगार के अवसर बढ़ाना और सहकारी आंदोलन को सुव्यवस्थित करना सरकार की प्राथमिकता है।

सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान

भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित इस राज्य स्तरीय संगोष्ठी में मंत्री श्री सारंग ने कहा, “हमारा उद्देश्य सहकारिता के मूल भाव को आत्मसात करते हुए देश को समृद्ध बनाना है। हर पंचायत में पैक्स के माध्यम से रोजगार सृजित हो, इसके लिए बहुउद्देश्यीय मॉडल अपनाया जा रहा है।”

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का आयोजन उस समय किया गया जब केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 10,000 नई बहुउद्देश्यीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन नई दिल्ली में किया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के सहकारिता विभाग के अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।

पैक्स का दायरा बढ़ाने की योजना

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पैक्स को पारंपरिक भूमिकाओं जैसे ऋण वितरण, पशुपालन, और मत्स्य पालन तक सीमित रखने के बजाय नए व्यवसायों में भी शामिल करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि पैक्स पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, शादी हॉल, और मैरिज गार्डन जैसी सुविधाएँ भी प्रदान कर सकती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Advertisement8
Advertisement

श्री सारंग ने सहकारी आंदोलन को संस्कारों से जोड़ते हुए कहा, “बिना सहकार नहीं उद्धार और बिना संस्कार नहीं सहकार। सहकारी आंदोलन में अनुशासन और मूल्यों का होना अनिवार्य है। अगले वर्ष तक हर पंचायत में पैक्स स्थापित करने का संकल्प लेना होगा।”

Advertisement8
Advertisement

मंत्री ने सहकारिता में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि “सहकारी मंथन” के माध्यम से पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक संवाद स्थापित कर आगामी वर्षों के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा।

प्रशासनिक सुधार और सम्मान

कार्यक्रम में सहकारी बैंकों की सुदृढ़ता पर आधारित पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहकारी समिति प्रबंधकों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। अपेक्स बैंक ने 6 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक आयोजित ऋण महोत्सव के दौरान निर्धारित लक्ष्य से अधिक 50.13 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया, जो प्रशंसा का विषय रहा।

अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री अशोक वर्णवाल ने कहा, “सहकारिता में अनंत संभावनाएँ हैं, जिन्हें तलाशने की आवश्यकता है। सहकारी संस्थाओं को आपसी सहयोग के माध्यम से व्यवसाय का विस्तार करना चाहिए।”

कार्यक्रम में सहकारिता आयुक्त श्री मनोज पुष्प, मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री आलोक कुमार सिंह, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री कमर जावेद, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। संचालन श्री अरविंद बोध ने किया और आभार प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री मनोज गुप्ता ने व्यक्त किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement