State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड एमडी श्रीमती रश्मि  भोपाल मंडी पहुंची

Share

15 जुलाई 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड एमडी श्रीमती रश्मि  भोपाल मंडी पहुंची – बीते दिन  मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती जी. व्ही. रश्मि द्वारा भोपाल मंडी का दौरा किया गया| दौरे में आपके द्वारा मंडी में प्रवृत्त हो रही विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय कृषि बाजार(ई-नाम), एम.पी. फार्मगेट एप, सौदा पत्रक मोबाइल एप, फ्रूट्स एंड वेजीटेबल एप, ई-मंडी एप्लीकेशन का अवलोकन किया गया| प्रांगण में भ्रमण के दौरान प्रबंध संचालक महोदय द्वारा व्यापारियों से चर्चा की गई तथा उनके सुझाव सुने गये| फल सब्जी मंडी यार्ड का भी भ्रमण प्रबंध संचालक महोदया द्वारा किया गया तथा मंडी में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली गई| अपने दौरे में प्रबंध संचालक महोदया द्वारा मंडी प्रशासन को निर्देश दिए गए कि कृषकों की सुविधा के संबंध में हर संभव कार्रवाई करें| हम्माल एवं तुलावाटों के प्रकरणों में भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए| मंडी में व्यापार कर रहे व्यापारियों को भी व्यापारिक रूप से फैसिलिटेट करने के प्रबंध संचालक महोदया द्वारा निर्देश दिए गए|

दौरे के दौरान मंडी बोर्ड के अपर संचालक श्री डी.के.नागेंद्र, भोपाल संभाग की संयुक्त संचालक/अपर कलेक्टर श्रीमती रितु चौहान, एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक श्री मुशर्रफ़ सुल्तान, कार्यपालन यंत्री श्री शिव कुमार उपाध्याय, मंडी बोर्ड के चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे उपस्थित रहे| मंडी प्रशासन की ओर से मंडी सचिव श्री राजेंद्र सिंह बघेल तथा उनका पूरा अमला दौरे के समय मौजूद रहा| ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष श्री हरीश ज्ञानचंदानी तथा उनके पदाधिकारियों द्वारा भी प्रबंध संचालक का मंडी प्रांगण में स्वागत किया गया| विपणन व्यवस्था को देखने के लिए एमडी द्वारा अन्य आगामी दिनों में पुनः भोपाल मंडी के दौरे की बात कही गई| एमडी द्वारा मंडी प्रशासन को अपने दौरे के अंत में निर्देश दिए गए कि कृषकों को मंडी प्रांगण में अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो, ऐसी व्यवस्था मंडी प्रशासन करें| कृषक भाईयो को सही दाम मिले, उनकी उपज की तौल त्वरित एवं सही हो तथा भुगतान मंडी प्रांगण में उसी दिन कृषकों को प्राप्त हो ऐसे निर्देश दिए गए|

महत्वपूर्ण खबर: छोटे किसानों के जीवन में बदलाव लाने मिलकर काम करें – श्री तोमर

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *