मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड एमडी श्री नरवाल भारमुक्त
30 जून 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड एमडी श्री नरवाल भारमुक्त – मध्य प्रदेश शासन ने मंडी बोर्ड एवं बीज निगम के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल की सेवाएं कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली को सौंपी है।
राज्य शासन ने 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्री नरवाल को पत्तन पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के 18 फरवरी 2022 के पत्र के संदर्भ में डिप्टी चेयरपर्सन कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के पद पर 5 वर्ष के लिए भारमुक्त किया है। इस बहुप्रतिक्षित ट्रान्स्फ़र का आगामी आदेश भारत सरकार द्वारा जारी किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. में फसल बीमा की जिम्मेदारी एआईसीएल और रिलायंस को


