सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: संबल और किसान कल्याण योजना के तहत करोड़ों रुपये ट्रांसफर

01 मई 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: संबल और किसान कल्याण योजना के तहत करोड़ों रुपये ट्रांसफर – मध्यप्रदेश सरकार ने बुधवार को धार के उमरबन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लाखों हितग्राहियों को करोड़ों रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस दौरान सामूहिक विवाह समारोह और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया।

Advertisement1
Advertisement

संबल योजना के तहत 600 करोड़ रुपये वितरित

मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत 27 हजार से अधिक हितग्राहियों को 600 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “राज्य सरकार संबल योजना से जुड़े सभी परिवारों को मुश्किल समय में सहायता प्रदान करती है। पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।”

किसानों के लिए 1704.94 करोड़ रुपये की पहली किश्त

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 85 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2025-26 की पहली किश्त के रूप में 1704.94 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश का सिंचाई रकबा 55 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 1 करोड़ हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। केन-बेतवा और पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजनाएं इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।”

धार में 1870 करोड़ की माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शुभारंभ

कार्यक्रम में 1870 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली धार माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया। इसके अलावा, धार जिले के लिए 277 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ। इस परियोजना से उमरबन के 1 लाख 3 हजार किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Advertisement8
Advertisement

2123 जोड़ों का सामूहिक विवाह

उमरबन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 2123 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। प्रत्येक जोड़े को कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। कल्याणी विवाह और अंतर्जातीय विवाह के लिए 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “विवाह में अनावश्यक खर्च से बचकर यह राशि परिवार और बच्चों की शिक्षा जैसे जरूरी कार्यों में उपयोग की जानी चाहिए।”

Advertisement8
Advertisement

धार को पीएम मित्र पार्क की सौगात

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि धार को केंद्र सरकार से पीएम मित्र पार्क की सौगात मिली है। 2100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह औद्योगिक पार्क लगभग 3 लाख रोजगार सृजित करेगा। उन्होंने कहा, “इससे कपास की खेती करने वाले स्थानीय किसानों को भी अधिक लाभ होगा।”

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और धार जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित “देवस्थानम” पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक हीरालाल अलावा, कालू सिंह ठाकुर, रंजना बघेल, चंचल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement