राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: खाद वितरण में अव्यवस्था पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, डीएमओ मार्कफेड को जारी किया नोटिस

27 अगस्त 2025, रायसेन: मध्यप्रदेश: खाद वितरण में अव्यवस्था पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, डीएमओ मार्कफेड को जारी किया नोटिस – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में खाद वितरण केंद्रों पर खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति की गंभीर समीक्षा की। खाद की रैक मिलने के बाद भी खाद का सही और व्यवस्थित वितरण न होने से उत्पन्न हो रही अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और डीएमओ मार्कफेड को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने तथा मूंग उपार्जन के बाद भुगतान में हो रही देरी को भी लेकर कड़ी कार्रवाई का भरोसा जताया।

विभागीय कार्यों की समीक्षा और अधिकारियों को निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने सांसद निधि और विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। संतोषजनक कार्य न होने पर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती किस्मत शाहनी को भी नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। सभी अधिकारियों को विभागीय कार्यों में तत्परता दिखाने और व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कहा गया।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का गंभीरता से और निर्धारित समय में निपटारा करें। उन्होंने 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। महिला बाल विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग में लंबित शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए।

अवैध उत्खनन और अन्य समस्याओं पर सख्त कार्रवाई

खनिज विभाग में अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही आबकारी अधिकारी को जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

Advertisement8
Advertisement

सभी एसडीएम को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को शीघ्र निपटाने, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने और भू-अर्जन के बाद रिकॉर्ड अपडेट कराने के निर्देश भी दिए गए। जनपद सीईओ और सीएमओ को समग्र ई-केवायसी कार्य की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

Advertisement8
Advertisement

शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टरविश्वकर्मा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी तथा सभी एसडीएम को शासकीय स्कूलों का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा एसडीएम को आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, परिवहन, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित विभिन्न विभागों के कार्यो तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, सहायक कलेक्टर कुलदीप पटेल, अपर कलेक्टर  मनोज कुमार उपाध्याय सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement