राज्य कृषि समाचार (State News)

एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 1 जून को लॉटरी से होगा चयन

31 मई 2023, खरगोन: एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत 1 जून को लॉटरी से होगा चयन – जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए विभिन्न घटकों में किसानों को लाभांवित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे , जिसमें हितग्राहियों का चयन 1 जून को लॉटरी से किया जाएगा।

उप संचालक उद्यानिकी श्री केके गिरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत केला टिश्युकल्चर, संकर सब्जी एवं मसाला क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, शेडनेट हाउस में सब्जी/ गुलाब की खेती, जैविक खेती वर्मी बेड इकाई (पक्के) के लक्ष्य जिले हेतु एवं ट्रैक्टर 20 पीटीओएचपी तक पावर टीलर व पैक हाउस के लक्ष्यों को पुल कोटे में रखा गया है। उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर इनके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे। 01 जून 2023 को लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए योजनांतर्गत वंचित किसान अपना आवेदन पोर्टल पर कृषक आईडी से योजना जोड़ सकते है। अधिक जानकारी के लिये अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement