राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा एवं बैतूल जिले में मध्यम वर्षा संभावित

24 अप्रैल 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा एवं बैतूल जिले में मध्यम वर्षा संभावित – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं -कहीं ,नर्मदापुरम ,जबलपुर , शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। जिन क्षेत्रों में न्यूनतम 5  मिमी तक वर्षा दर्ज की गई , उसके आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्य प्रदेश – घनसौर (सिवनी )  28.0 ,जुन्नारदेव  (छिंदवाड़ा ) 26.6 ,मण्डला 14.1 ,पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) 13.0 ,मोहखेड़ा ( छिंदवाड़ा) 10.2 ,लांजी ( बालाघाट ) 10.2 ,बिछुआ ( छिंदवाड़ा )10.0 ,घुघरी ( मंडला ) 9.0 ,चाँद ( छिंदवाड़ा ) 7.4 ,हर्रई ( छिंदवाड़ा )7.4 ,छिंदवाड़ा-एडब्ल्यूएस 6.2 ,परासिया ( छिंदवाड़ा ) 5.2 ,कुरई ( सिवनी ) 5.0 और लखनादौन ( सिवनी ) में 5.0  मिमी वर्षा  दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्य प्रदेश – अमला  ( बैतूल )18.0 ,बैतूल 12.2 ,प्रभात पट्टन  ( बैतूल ) 7.2 ,और  मुलताई ( बैतूल ) में  5.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24  घंटों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार अलीराजपुर , झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम , उज्जैन, शाजापुर और आगर मालवा जिलों में  वज्रपात के साथ झंझावात एवं 30 -40  किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा होगी , वहीं बुरहानपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी, मंडला , बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं 40 -50  किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा होगी, जबकि बैतूल  जिले  मेंओलावृष्टि, वज्रपात ,40 -50  किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement