दतिया में रिद्धिमा खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित
26 नवंबर 2024, दतिया: दतिया में रिद्धिमा खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित – कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि, दतिया श्री डीएसडी सिद्धार्थ एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी दतिया द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स रिद्धिमा खाद भंडार प्रो. नीलेश शिवहरे बड़ौनी जिला दतिया द्वारा शासन की निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने के उपरांत संबधित फर्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खंड दतिया द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिवस में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया था।
संबंधित फर्म द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब उर्वरक विक्रय किये जाने वाले कृषकों के कथन सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को प्रस्तुत किया , जिसे मूलतः उप संचालक कार्यालय भेजा गया । जिसमें फर्म का प्रतिउत्तर संतोषप्रद न होने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान के तहत मैसर्स रिद्धिमा खाद भंडार प्रो. नीलेश शिवहरे बड़ौनी के लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: