अनियमितता पर 12 दुकानों के लायसेंस निरस्त
28 जुलाई 2025, विदिशा: अनियमितता पर 12 दुकानों के लायसेंस निरस्त – शासन के निर्देशानुसार खरीफ सीजन में गुण नियंत्रण अंतर्गत उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किये जाने पर 06 उर्वरक , 04 कीटनाशक एवं 02 बीज विक्रेताओं को अनियमित्ताऐं पाये जाने पर उर्वरक /कीटनाशी/बीज निरीक्षकों द्वारा की गई अनुसंशा के आधार पर अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री के एस खपेडिया द्वारा प्रतिष्ठानों के लायसेंस निरस्त किये जिनमें महादेव कृषि सेवा केन्द्र विदिशा उर्वरक, सीड् वाला बाबा विदिशा उर्वरक, शिवांस ट्रेडर्स सिरोंज उर्वरक, देववति ट्रेडर्स रतनबर्री सिरोंज उर्वरक, रघुवंशी एग्रो बासौदा उर्वरक,ठकरेले कृषि सेवा केन्द्र ऊहर बासौदा उर्वरक, आदित्य कृषि सेवा केन्द्र सिरोंज कीटनाशक, नरेद्र कृषि सेवा केन्द्र सिरोंज कीटनाशक ,महादेव कृषि सेवा केन्द्र, विदिशा कीटनाशक , कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र पथरिया सिरोंज कीटनाशक, बॉके बिहारी कृषि सेवा केन्द्र बासौदा बीज, मान्या कृषि सेवा केन्द्र बेहलोट बासौदा बीज है।
श्री खपेडिया ने अधिनस्थ गुण नियंत्रण निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के लायसेंसधारी उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण करते रहे एवं समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि सामग्री विक्रय का पक्का बिल कृषकों को उपलब्ध करायें। कृषकों से भी अपील की जाती है कि कृषि उपयोगी सामग्री लायसेंसधारी विक्रेता से ही खरीदे एवं पक्का बिल अवश्य लें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: