केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हुआ कृषक सखी प्रशिक्षण का समापन
25 सितम्बर 2025, धार: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हुआ कृषक सखी प्रशिक्षण का समापन – कृषि विज्ञान केन्द्र ,मनावर में प्राकृतिक खेती पर पांच दिवसीय कृषि सखी का प्रशिक्षण का समापन केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान श्री चंचल पाटीदार, उप संचालक कृषि श्री ज्ञान सिंह मोहनिया, उप-परियोजना संचालक आत्मा श्री के.एस. झाणिया,केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.ए.एल बसेड़िया,वैज्ञानिक डी. के सूर्यवंशी, श्री डी आर. चौहान एवं श्री जितेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे।
श्रीमती ठाकुर ने कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होने कहा कि खेती में अत्यधिक मात्रा में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का उपयोग होने से मानव स्वास्थ्य पर अत्यधिक हानिकारक प्रभाव देखने को मिल रहा है। रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग से कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , अतः इस रोकने के लिए एक मात्र उपाय प्राकृतिक खेती है। उन्होंने समस्त कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को श्री चंचल पाटीदार ने भी कृषक सखियों को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के उपयोग से धरती माता का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। अतः धरती माता के स्वास्थ्य को सुधारने की आवश्यकता है। जिसका एकमात्र उपाय प्राकृतिक खेती है। उन्होंने कृषक सखियों से आह्वान किया कि वह अपने खेत में प्राकृतिक खेती करें ।
डॉ बसेड़िया ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया एवं इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। श्री महोनिया द्वारा प्राकृतिक खेती को जिले में विस्तार हेतु कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जिले में कृषि सखियों के दो प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके हैं । श्री झाणिया द्वारा कृषक सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण में किये गए कार्यों एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा कृषि सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture