कृभको खेती को लाभ का धंधा बनाने में प्रयासरत
15 सितम्बर 2025, जबलपुर: कृभको खेती को लाभ का धंधा बनाने में प्रयासरत – कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभको) ने जबलपुर में विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर डा राजीव कुमार उप महा प्रबंधक कृभको भोपाल , डा. एम के पालीवाल, पूर्व संयुक्त संचालक कृषि विभाग, श्री डी बी सिंह, सकारिता विकास प्रकोष्ठ कृभको भोपाल, श्री अनूप मिश्रा क्षेत्रीय अधिकारी नोवानेसिस इंदौर एवं कृभको के मंडला , जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों के अधिकृत विक्रेता तथा उप विक्रेता उपस्थित थे।डॉ राजीव ने अपने सम्बोधन में कृभको उत्पादों की जानकारी दी एवं कृभको द्वारा समय समय पर नवीन उत्पादों को विपणन के क्षेत्र में किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु प्रयासरत कहा।
कृभको इस वर्ष राइजोसुपर,एन पी के कंसोर्टिया का प्रचार-प्रसार करके आज के समय में फसल पद्धति पर उपयोग के फायदे किसानों को खेतों में पहूचकर बताएगी ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री गौरव विश्नोई कृभको जबलपुर द्वारा किया ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture