किसान मोर्चा ने मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौंपा
18 सितम्बर 2025, इंदौर: किसान मोर्चा ने मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौंपा – संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल गत दिनों इंदौर आए मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम से मिला तथा उन्हें मंडी की व्यवस्थाओं तथा किसानों को माल बेचने में आ रही परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित कराया और ज्ञापन सौंपा ।
उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने इंदौर संभाग के मंडी अधिकारियों की बैठक ली तथा उनसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सर्वश्री रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया शैलेंद्र पटेल अरशद पटेल पप्पू यादव आदि के नेतृत्व में श्री कुमार पुरुषोत्तम से संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड के कार्यालय में मिला तथा उन्हें ज्ञापन देकर इंदौर की मंडी की अव्यवस्थाओं, लक्ष्मी नगर मंडी व छावनी मंडी में 10 टन का कांटा लगाए जाने, 2019 से बकाया किसानों की भावांतर राशि एवं बोनस राशि का भुगतान कराए जाने तथा 186 किसानों का पैसा लेकर फरार हुए व्यापारी की राशि का भुगतान मंडी निधि से किए जाने की मांग की ।
कई बिंदुओं में सौंपे गए ज्ञापन में इंदौर की तीनों कृषि उपज मंडियों चोइथराम मंडी, लक्ष्मी नगर मंडी और छावनी मंडी में अव्यवस्थाओं,असुरक्षा,असामाजिक तत्वों का बोलबाला,मंडियों की बाउंड्री वाल की मरम्मत , चोइथराम मंडी में किसानी टीन शेडो पर अवैध कब्जा,चोइथराम मंडी में कई दुकानों पर बने अवैध कोल्ड स्टोर हटाने ,सांची पॉइंट पर अवैध तरीके से गुटखा ,तंबाकू ,सिगरेट जैसे कई नशीले पदार्थ की बिक्री ,अवैध पार्किंग,बंद सीसीटीवी कैमरे चालू कराने एवं इनकी संख्या बढ़ाने,सार्वजनिक शौचालयों पर अवैध कब्जा करके वहां बनाई दुकानें हटाने , बगैर लाइसेंस के कई फर्मो के होर्डिंग्स लगाकर व्यापार कर रहे व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने ,छावनी अनाज मंडी में लोहा मंडी की ओर का एक गेट बंद कर दिया है , उस पर कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण कर गोदाम बना लिए हैं , उन्हें हटाकर गेट शीघ्र चालू करने ,मंडियों में भोजन कैंटीन चालू कराने ,लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में मौजूद अवैध झोपड़पट्टियों को हटाने ,लक्ष्मी नगर अनाज मंडी व छावनी अनाज मंडी में 10 टन के दो बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे लगवाने ,बंद वाटर कूलर शुरू कराने ,मंडियों में हम्माली की दरों के फ्लेक्स बैनर लगाने ,किसानों की फसल बिक जाने के तुरंत बाद उसी दिन भुगतान सुनिश्चित करने जैसी मांगों का उल्लेख किया गया था।
ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सहमति जताई तथा उस पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही 10 टन वाले कांटे के बारे में निर्णय लिया जाएगा तथा अन्य मांगों को भी हल करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड ,इंदौर सुश्री प्रवीणा चौधरी ,मंडी सचिव श्री नरेश परमार सहित मंडी समिति के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture